मिट्टी के दीप जलाना
मिट्टी के दीप जलाना
मिट्टी के दीप जलाना
किसी के दीयों मैं बाती धर आना
खेल खिलोनो का चला गया ज़माना
पर तुम आज भी मिट्टी के दीप जलाना।
मिट्टी के दीप जलाना
एक उपहार अपने घर से लेकर
इस बार किसी ज़रूरत मंद को दे आना
इस बार उनकी खुशियों को दो पल बढ़ाना।
मिट्टी के दीप जलाना
कुछ अच्छे कपडे खरीदना पहनना
और कुछ अच्छे कपडे दान भी कर आना
तुम अपनी खुशियों में थोड़ा और खुश हो जाना।
मिट्टी के दीप जलाना
वो एक संस्कृति जो ढलने को है
इस बार उनके लिए तुम किरण बन जाना
इस बार तुम भी मिट्टी के दीप जलाना।
आपका अपना दोस्त © तनहा शयर हूँ -यश