मासूमियत -सादगी
✒️?जीवन की पाठशाला ??️
जीवन चक्र ने मुझे सिखाया की बहुत कठिन हो जाता है जिंदगी में धोखा मिलने के बाद फिर से भरोसा कर पाना …,
जीवन चक्र ने मुझे सिखाया की ईश्वर द्वारा सच का साथ देने वालों को -श्रद्धा और सबूरी रखने वालों को हद से ज्यादा आजमाया जाता है …,
जीवन चक्र ने मुझे सिखाया की हमें अपने प्रति सच्चा -ईमानदार और निष्ठावान होना चाहिए ,बाकी ये दुनिया है .. यहाँ कुछ तो लोग कहेंगे क्यूंकि लोगों का काम है कहना …,
आखिर में एक ही बात समझ आई की जिंदगी में बचपना कायम रहना बहुत जरुरी है वर्ना समझदार और बड़े होते ही तो इंसान अपनी मासूमियत -सादगी खो बैठता है …!
बाक़ी कल , अपनी दुआओं में याद रखियेगा ?सावधान रहिये-सुरक्षित रहिये ,अपना और अपनों का ध्यान रखिये ,संकट अभी टला नहीं है ,दो गज की दूरी और मास्क ? है जरुरी …!
?सुप्रभात?
?? विकास शर्मा “शिवाया”?
???
⚛️?☸️??