मार्गदर्शन होना भाग्य की बात है
मार्गदर्शन होना भाग्य की बात है
सही मार्गदर्शन होना सौभाग्य की बात है
भाग्य और सौभाग्य से ही
सितारा चमकता इंसान का
भाग्य से हमें वह मिलता है
जो लिखा हाथ की लकीरों में
लेकिन सौभाग्य से
चार चाँद लग जाते हैं तकदीरों में।
कभी-कभी हम जितना चाहते
उससे ज्यादा मेहनत कर जाते हैं
लेकिन मंजिल को नहीं पाते
दोष भाग्य को लगाते हैं
लेकिन कभी-कभी
थोड़ी सी ही मेहनत से
सही मार्गदर्शन मिल जाए तो
बुलंदियों को हम छू जाते हैं।
इसीलिए तो भाग्य से ज्यादा
सौभाग्य को पाने के लिए
लोग लालायित रहते हैं
यश ,प्रतिष्ठा ,मान, सम्मान
होकर भी हम अधूरे से रह जाते हैं
अगर कथनी को हम करनी कर ले
तो भाग्य से आगे निकल कर
सौभाग्य को पा जाते हैं।
हरमिंदर कौर अमरोहा(यू.पी)