मानसिक स्वास्थ्य
जीवन उसका खुशहाल होगा
जिसका तन-मन खुशहाल होगा
मानसिक स्वास्थ्य दिवस हर साल
10 अक्टूबर को मनाया जाता है
करने लोगों को हमेशा जागरूक
ये अभियान चलाया जाता है
जीवन उसका खुशहाल होगा
जिसका तन-मन खुशहाल होगा
मानसिक समस्या आज हर और
इंसानो को अपने आप में पकड़ा है
कोई इंसान ना है इससे अछूता
अंदर -अंदर सबको जकड़ा है
जिस तरह है तन का होना स्वस्थ
उससे ज्यादा है मन का होना स्वस्थ
मन से ही आधी जंग जीती जाती है
मन के हार जाने से होता जीवन तंग
है ये सबका अधिकार
मानसिक स्वास्थ्य पर है
जन-जन का अधिकार
मन के होने से बीमार
तन हो जाता है बीमार
उत्साह,खुशी और उमंग
खो जाता है जीवन का बहार
जीवन उसका खुशहाल होगा
जिसका तन-मन खुशहाल होगा