” माटी की कहानी”
” माटी की कहानी”
माटी की खुशबू सदैव आती है,
यहाँ की मिट्टी है प्यार की बातें सुनाती है।
सृजनात्मक शक्ति का यह स्रोत है,
हर कला की जड़ है, यह माटी कहलाती है।
किसान के हाथों का मेहनत का पल,
माटी के बीजों से हर्ष उगाता है।
हर खेत, हर बाग, हर गाँव की कहानी,
माटी का संबंध हर दिल को बहुत आती है।
“पुष्पराज फूलदास अनंत “