मां की दी हुई सीख #100 शब्दों की कहानी#
हम जब छोटे थे, तब ब्लॉक में सभी पड़ोसी एक-परिवार जैसे ही रहते थे । पड़ोस में एक आंटी अकेली रहती, पढ़ाती वे सरकारी स्कूल में । बेटा इंदौर में नौकरी करता था, हर हफ्ते आता-जाता था ।
इसी बीच आंटीजी को अचानक हार्टबीट की परेशानी होने लगी, बेटे को तनाव होगा इसलिए बताया नहीं, तकलीफ बहुत बढ़ गई तो, पड़ोसी अंकल-आंटी ने उनको तुरंत उपचार हेतु अस्पताल पहुंचाया, बेटा बाद में आया । मैं स्कूल से आयी, मां ने बताया, पड़ोसी की सहायता पहले करनी चाहिए बेटी । मां की सीख आजतक जीवन में अपना रहीं हूं ।