माँ?
मेरी विनती सुन लो माँ, द्वारे तुम्हारे आये हैं,
हाथों में फूलों की माला, तुझे चढ़ाने लाये हैं,
मैया तुम हो दुःखहर्ता, मेरी भी विनती सुन लो,
खाली झोली माँ अम्बे, मेरी खुशियो से भर दो,
हो हो ..
मुश्किल मैया आन पड़ी, तेरे दर पे हूँ मैं खड़ी,
तुझसे छुपा है क्या मैया तू तो सब है जानती ही,
तेरी कृपा जो हो माता, दर्द ये सारे में मिट जाये,
सौभाग्य हमारा हो माता तेरे दर्शन हम पाये,
माँ दर्शन कब देगी तू, राह मैं तेरी तकती हूँ,
तेरी भक्त हूँ मैं मैया, विनती तुझसे करती हूँ,
दर्शन देकर माँ मेरी , डूबती नैया पार करो,
मेरी विनती सुन लो माँ,वंदन ये स्वीकार करो
हो हो..