महारानी एलिजाबेथ द्वितीय
एलिजाबेथ आपका, याद रहेगा नाम
सारे जग को शान्ति का, सदा दिया पैग़ाम
दिन था वो छह फ़रवरी, हुआ राज्य अभिषेक
सन बावन उन्नीस सौ, क्वीन ‘एलिज़ा’ नेक
ग्रेट ब्रिटिश साम्राज्य के, अन्तर्गत जो देश
सदैव ही वो आपको, देते मान विशेष
राष्ट्रमंडल देश ‘प्रमुख’, रानी जी थीं ख़ास
कॉमनवेल्थ खेल बने, प्रेम-भाव विश्वास
है एलिज़ा द्वितीय का, लम्बा शासनकाल
सम्राज्ञी विक्टोरिया, थी पूर्व में मिसाल
•••