महादेवी वर्मा
महादेवी वर्मा जी का जन्म 26 मार्च 1907 को उत्तर प्रदेश राज्य में हुआ था ।इनकी मृत्यु11 सितंबर 1987 को हुई थी ।
कालजयी कवित्री थी।कवित्रीऔर लेखिका महादेवी वर्मा के रेखाचित्र और संस्मरण भारतीय साहित्य की धरोहर हैं. उनका एक ऐसा ही संस्मरण है पंडित जवाहरलाल नेहरू के बारे में, शीर्षक है : “”जवाहर भाई””.
पंडित नेहरू से अपनी पहली मुलाक़ात के बारे में महादेवी लिखती हैं कि तब वे इलाहाबाद के क्रास्थवेट गर्ल्स कॉलेज में सातवीं कक्षा की छात्रा थीं. एक दिन उन्हें आचार्या कुमारी तुलासकर के साथ आनंद भवन जाने का मौका मिला और वे स्कूली ड्रेस में ही आनंद भवन के लिए चल पड़ीं. अपने मन में पंडित जी से पहली मुलाक़ात की गहरी छाप के बारे में महादेवी लिखती हैं कि ‘पंडित नेहरू की दृष्टि में एक स्वप्निल विशेषता थी. सामने खड़े व्यक्ति को ऐसा लगता था मानों वे आंखें उसके पार कुछ देख रही हैं.’
कवित्री के साथ-साथ महान समाज सुधारक थी।अपनी लेखनी के माध्यम से बहुत कुछ हम भारतीयों को दें गई ।
#किसानपुत्री_शोभा_यादव