“” *महात्मा गाँधी* “”
“” महात्मा गाँधी “”
****************
( 1 )” म “, महान
कार्य करें
सत्य पथ पे चलें,
और बढ़ते रहें निरंतर !
संग साथ सभी को लेकर बढ़ें…
रखें राष्ट्रहित सोच को सदैव ही ऊपर !!
( 2 )” हा “, हासिल
हुई आजादी
सभी के समवेत प्रयासों से,
और बापू के अथक तप त्याग से !
चली ये लंबी लड़ाई अंग्रेजों के खिलाफ….,
ब्रितानी हुकूमत झुकी सत्याग्रहके आगे !!
( 3 )” त् “, त्याग
तपस्या बलिदान
धर्म अहिंसा कर्तव्यपथ पे,
रहे बापू सदैव ही अनवरत चलते !
और कभी छोड़ा नहीं आजादी का लक्ष्य….,
दिलवाई स्वतंत्रता सत्यमार्ग पे आगे बढ़ते !!
( 4 )” मा “, मानव
से महामानव
की यात्रा करते,
बापू ने तय किए सभी उच्च मापदंड !
जीवन में कभी ना पीछे मुड़कर देखा….,
और रखी हाथ में सदैव एक लाठी दंड !!
( 5 )” गाँ “, गाँठ
नहीं बाँधी
कभी किसी संग वैमनस्यता की,
और रहे दुश्मन संग बनें सहिष्णु सदा !
और जीवन में कभी खोया नहीं आपा……,
सभी संग कर प्रेम व्यवहार निभाया वादा !!
( 6 )” धी “, धी / बुद्धि
रही करती प्रेरित
गए आत्मबल को बढ़ाते,
बापू ने स्वावलंबन का पाठ पढ़ाया !
कैसे करना है बच्चों का चारित्रय निर्माण..,
इसके लिए बुनियादी शिक्षा पे जोर दिया !!
( 7 )” महात्मा गाँधीजी “, का पूरा जीवन
रहा सदैव उच्चकोटि दर्शन से भरा,
चले दिखलाते सत्य अहिंसा की राह नेक !
पाया गाँधीजी ने राष्ट्रपिता का गौरव…..,
और दे गए अचूक सूत्र सत्याग्रह का एक !!
¥¥¥¥¥¥¥¥¥¥¥¥¥¥¥¥¥
सुनीलानंद
सोमवार,
20 मई, 2024
जयपुर
राजस्थान |