Sahityapedia
Login Create Account
Home
Search
Dashboard
Notifications
Settings
11 Oct 2021 · 6 min read

“मन के भावों में रंगा बसंतोत्सव”(प्रेम-कहानी)

पिया बसंती रे………….पिया बसंती रे गाते हुए बैठी थी बहुत ही मधुर संगीत के साथ गा रही थी वो तल्‍लीनता से…………

पालिया गांव में रहने वाली सीधी-साधी राधा!उसे क्‍या मालूम? अभी एक साल भी नहीं हुआ था मोहन से मुलाकात होकर!………और उसे अचानक ही सुकमा में नक्‍सलियों से सामना करने के लिए जाना पड़ जाता है । क्‍या-क्‍या सपने संजोए थे……..”दोनों ने मिलकर और उनके सपने विवाह बंधन में बंधकर नया रूप लेने वाले थे!” पर भाग्‍य में लिखा कोई टाल सका है भला?

राधा गांव में अपने माता-पिता के साथ ही रहकर छोटे बच्‍चों को पढ़ाने के साथ-साथ ही सामाजिक सेवाएं भी दे रही थी!जैसे गांव की महिलाओं को भी शिक्षा हेतु प्रेरित करना,छोटी-छोटी बचत कैसे करना, किसी दीन-दुखी की सेवा एवं मदद करना इत्‍यादि कार्यों को अंजाम दे रही थी । उसका बचपन से एक ही सपना था!संगीत-साधना सीखने का, तो रात के समय प्रतिदिन रियाज़ करती और उसकी आवाज़ मधुरमय इतनी कि सुननेवाले का मनमुग्‍ध हो जाए । माता-पिता की गांव में पुश्‍तैनी जमीन थी, जिस पर थोड़ी-बहुत खेती-बाड़ी करके गुजर-बसर हो जाती ।

इसी बीच सुकमा में हुए नक्‍सली हमले के बाद एक बार पुन: नक्‍सली चर्चित हो गए!वहीं जो पहले से तैनात जवानों की संख्‍या कम थी जो नक्‍सलियों को आसानी से खोज पाती,अत: अतिरिक्‍त जवानों की सेवाएं ली गई!”जिसके तहत मोहन को देश की सेवा की खातिर जाना पड़ता है ।’

अब गांव में रहने वाली राधा क्‍या जाने इन नक्‍सलियों का आतंक!वो तो सिर्फ अपने मोहन को चाहे़!उसकी बेरंग सी जिंदगी में रंग भरने वाला एक मोहन ही तो था………..उसके मन में दबी हुई गीत-संगीत की चाह को पुनर्जन्‍म देने वाला!उसकी पुरानी खामोश सी जि़दगी में नवीन बहारें लाने वाला!मोहन ने एक दिन चोरीछिपे गाते हुए जो सुन लिया था राधा को!वो बस सदैव यही कोशिश करता रहता किसी को भी अंधेरे से उजाले की दिशा दिखाने की और वही उसने राधा के साथ किया!और संगीत की तर्ज पर हुई मुलाकात कब प्रेम में तब्‍दील हो गई, कुछ पता ही नहीं चला!क्योंकि “संगीत भी तो एक उत्सव ही तो है,जो दिल की पुकार से मनाना होता है ।”

मोहन तो इसके पहले भी बॉर्डर पर अपनी सेवा पूरी करके इस गांव में सिर्फ निरीक्षण के लिए आया था और पहले उसके लिए अंजान था राजेश!लेकिन तैनात जवानों संग ही जब तंबु में विश्राम कर रहे थे सभी!तभी पहली मुलाकात हुई दोनों की और बातों ही बातों में राजेश ने अपने गांव के बारे में बताया और यह भी बताया कि किस तरह राधा दीदी ने कष्‍टों के साथ उसे पढ़ाते हुए यहां तक पहुंचने में मदद की!तो मोहन ठहरा गांव में घूमने का शौकीन और वैसे भी जवानों की किस्‍मत में कहां आराम मिल पाता है!विश्राम के लिए मिला एक सप्‍ताह का समय सुकून से गुजारने वह भी चल देता है! “राजेश के साथ पालिया गांव की सैर करने और ठंड के सुहाने मौसम में बसंत की भीनी-भीनी छाई हुई बहार का लुत्‍फ तो उठाना ही चाहिए ।”

इसी बीच पता चलता है कि सुकमा में नक्‍सलियों ने कोहराम मचा रखा था!पर मोहन के साथ कार्यरत जवानों की टीम ने मिलकर ऐसा धावा बोला कि नक्‍सलियों के तो छक्‍के छूट गए!और वैसे भी इन क्षेत्रों के अक्‍सर नक्‍सलियों का हमला सुनने में आता है और दैनंदिनी जीवन अस्‍त-व्‍यस्‍त हो जाता है । मोहन के पिता बचपन में ही एक नई दिशा से प्रकाशित कर गए थे!इस जन्‍म में जब तक जीना बेटा अपनी सेवाएं मन में देशप्रेम सदैव रखकर देश की खातिर ही कुरबान करना!वे भी वीर जवान ही थे, जो बाघा-बॉर्डर पर दुश्‍मनों का सामना करते हुए जख्‍मी हो गए थे और उनके साथ गुजरात से ही अन्‍य जवान भी बुरी तरह से घायल हुए थे । तमाम कोशिशों के बाद भी उनकी जान बचाने की कोशिश नाकामयाब रही!मोहन अपने पिताजी से बेहद प्‍यार भी करता था और सदा आदर भी करता!तो आगे उसने पिताजी द्वारा दी गई दिशा में ही कदम बढ़ाया और सैनिक स्‍कूल में पढ़ ही रहा था वो!सिर्फ पिताजी के जिघ्री दोस्‍त ने मोहन को अपना सहयोग प्रदान किया क्‍योंकि वे भी सेवानिवृत्‍त जवान ही थे न।

इसी बीच नक्‍सलियों से युद्ध करते-करते मोहन अपने जवान साथी को बचाते हुए जख्‍मी हो जाता है और तुरंत ही उपचार हेतु उसे नज़दीकी अस्‍पताल पहुचाया जाता है !उसके जवान साथियों द्वारा भगवान से प्रार्थना की जाती है कि उनके इस अनमोल जवान सैनिक की जान बच जाए और ऐसे वीर सैनिक की सेवाएं देश की रक्षा हेतु प्रेरक उदाहरण बनकर सदा ही जीवंत रहे ।

इतने में पालिया गांव में मोहन के अस्‍पताल में भर्ती होने की खबर सब जगह फैल जाती है और जैसे ही भोली-भाली राधा को पता चलता है, तो वह बेचारी एकदम से सहम जाती है और सोचती है कि उसकी जि़ंदगी को अपने अनमोल प्‍यार से प्रकाशित करने और जीवन संवारने कोई तो मोहन दीपक बनकर आया था………..ख्‍यालों ही ख्‍यालों में गांव वालों द्वारा पहले कही गईं बाते याद आने लगी ।जिला दंतेवाड़ा में वर्ष 2016 में कथित फर्जी एनकाउंटर में नक्‍सल प्रेम कहानी का अंत हुआ था!उस समय के नक्‍सली मूठभेड़ में किरण और जरीना की प्रेम कहानी का अंत हो जाना इन आदिवासियों के लिए एक भयभीत करने वाला हादसा था ।

जी हॉं साथियों इस संसार में प्‍यार ही एक ऐसा शस्‍त्र है, जो अपने प्रेममयी प्रहार से समीप लाता है!जो जि़ंदगी जीने के लिए संजीवनी साबित होता है । नक्‍सली हुए तो क्‍या हुआ थे तो किरण और जरीना भी आखिर प्रेमी ही न ?

इतने में राजेश पुकारते हुए आता है! राधा दीदी……….राधा दीदी……….ओ राधा दीदी जल्‍दी चलो मेरे साथ अस्‍पताल मोहन की हालत बहुत नासाज है । “सुनते ही राधा बोखलाई और बोली भैय्या जल्‍दी लेकर चलो न मुझे मोहन के पास!वैसे भी पता नहीं दिमाग में कैसे-कैसे ख्‍याल आ रहे हैं ।”

फिर दोनो पहुंचते हैं अस्‍पताल में और पहुंचते ही पता चलता है कि मोहन को बहुत ही घायल अवस्‍था में लाया गया था और संबंधित चिकित्‍सकों द्वारा शीघ्रतिशीघ्र उपचार भी प्रारंभ किया गया,पर सफलता नहीं मिल पा रही थी । थोड़ी ही देर में नर्स ने आकर कहा कि मोहन बाबु हलचल कर रहे हैं और राधा व राजेश जैसे ही समीप पहुंचे मोहन के !तो देखते ही बिलख पड़ी, उससे तो मोहन की हालत देखी ही नहीं जा रही थी! कभी ऐसी नौबत ही नही आई न।फिर वह सोचने लगी कि मोहन ठीक तो हो जाएगा न?इतने में राजेश ने कहा दीदी ओ दीदी! कहां खो गई, वो देखो मोहन ने ऑंखें खोली और राधा-मोहन एक दूसरे को ऐसे निहारने लगे जैसे कुछ हुआ ही नहीं हो । तो देखा आपने प्रेम केवल प्रेम न होकर एक संजीवनी है साथियों और कुछ ही दिनों में मोहन ठीक होकर पालिया गांव में आया अपनी राधा के साथ!वो भी चिकित्‍सकों की आराम करने की सलाह का पालन करने और “पूर्ण रूप से ठीक होने के पश्‍चात उसे पास ही सैनिक विद्यालय में प्रशिक्षण जो देना था विद्यार्थियों को देश का वीर जवान बनाने हेतु ।”

फिर पालिया गांव में बसंत पंचमी की बहार उत्सव की तरह इस तरह छायी कि राधा-मोहन विवाह के पवित्र बंधन की शुरूआत मन के बसंत में रंगे प्रेम भावों के साथ रंगने लगी और वे संगं-संग ही प्रेमरस बरसाने लगे…………… पिया बसंती रे………….पिया बसंती रे गाते हुए मोहन के साथ बहुत ही मधुर संगीत के साथ गा रही थी राधा और मोहन ध्‍यान मग्‍न होकर आनंद ले रहा था तल्‍लीनता से…………और सभी गांव वाले इस मधुर संगीत का लुत्‍फ उठा रहे थे और बसंतोत्सव मना रहे थे ।

प्रिय पाठकों तो ये थी मेरी कहानी, पढ़कर अपनी आख्‍या के माध्‍यम से बताईएगा जरूर कि कैसी लगी ? यदि आप मेरे अन्य ब्लॉग पसंद करते हों और पढ़ने हेतु इच्छुक हों तो पढ़ने हेतु आमंत्रित हैं। आपकी आख्‍या के इंतजार में………..

आरती अयाचित
स्‍वरचित एवं मौलिक
भोपाल

2 Likes · 4 Comments · 644 Views
📢 Stay Updated with Sahityapedia!
Join our official announcements group on WhatsApp to receive all the major updates from Sahityapedia directly on your phone.
Books from Aarti Ayachit
View all
You may also like:
इंसान अपनी ही आदतों का गुलाम है।
इंसान अपनी ही आदतों का गुलाम है।
Sangeeta Beniwal
आँसू छलके आँख से,
आँसू छलके आँख से,
sushil sarna
🙅लक्ष्य🙅
🙅लक्ष्य🙅
*प्रणय*
बात तो बहुत कुछ कहा इस जुबान ने।
बात तो बहुत कुछ कहा इस जुबान ने।
Rj Anand Prajapati
मुक्तक
मुक्तक
डाॅ. बिपिन पाण्डेय
कांटों के संग जीना सीखो 🙏
कांटों के संग जीना सीखो 🙏
तारकेश्‍वर प्रसाद तरुण
ज़िंदगी का फ़लसफ़ा
ज़िंदगी का फ़लसफ़ा
Dr. Rajeev Jain
सिर्फ विकट परिस्थितियों का सामना
सिर्फ विकट परिस्थितियों का सामना
Anil Mishra Prahari
धूल-मिट्टी
धूल-मिट्टी
Lovi Mishra
*तरबूज (बाल कविता)*
*तरबूज (बाल कविता)*
Ravi Prakash
हंसना रास न आया
हंसना रास न आया
Ashok deep
एक मुलाकात अजनबी से
एक मुलाकात अजनबी से
Mahender Singh
छंटेगा तम सूरज निकलेगा
छंटेगा तम सूरज निकलेगा
Dheerja Sharma
माँ।
माँ।
Dr Archana Gupta
जिंदगी की राहों मे
जिंदगी की राहों मे
रुपेश कुमार
देखना ख़्वाब
देखना ख़्वाब
Dr fauzia Naseem shad
पावस
पावस
लक्ष्मी सिंह
শিবকে নিয়ে লেখা গান
শিবকে নিয়ে লেখা গান
Arghyadeep Chakraborty
🌺🌹🌸💮🌼🌺🌹🌸💮🏵️🌺🌹🌸💮🏵️
🌺🌹🌸💮🌼🌺🌹🌸💮🏵️🌺🌹🌸💮🏵️
Neelofar Khan
"ढूँढ़िए"
Dr. Kishan tandon kranti
आजकल की बेटियां भी,
आजकल की बेटियां भी,
डॉ. शशांक शर्मा "रईस"
खूब जलेंगे दीप
खूब जलेंगे दीप
surenderpal vaidya
सुखद गृहस्थी के लिए
सुखद गृहस्थी के लिए
Sonam Puneet Dubey
Haiku
Haiku
Otteri Selvakumar
बम बम भोले
बम बम भोले
gurudeenverma198
4610.*पूर्णिका*
4610.*पूर्णिका*
Dr.Khedu Bharti
भिंगती बरसात में युँ ही बेचारी रात
भिंगती बरसात में युँ ही बेचारी रात
©️ दामिनी नारायण सिंह
Try to find .....
Try to find .....
पूर्वार्थ
सत्य तत्व है जीवन का खोज
सत्य तत्व है जीवन का खोज
Buddha Prakash
आसान नहीं हैं बुद्ध की राहें
आसान नहीं हैं बुद्ध की राहें
rkchaudhary2012
Loading...