मतलबी
✒️जीवन ?की पाठशाला ?️
जीवन चक्र ने मुझे सिखाया की ये आवश्यक नहीं की किसी की बद्दुआ ही आपको तबाह करे-कई बार किसी के सब्र की इन्तहा भी आपको बर्बाद कर सकती है …,
जीवन चक्र ने मुझे सिखाया की जीवन में आप हर किसी को संतुष्ट नहीं कर सकते और ना ही हर कोई आपको समझ सकता है …,
जीवन चक्र ने मुझे सिखाया की कभी कभी अनगिनत चिंताओं -मुसीबतों में भी मुस्कराते रहना पड़ता है जिससे की अपने परेशान ना हों …,
आखिर में एक ही बात समझ आई की किसी भी इंसान को कोई हक़ नहीं की वो सामने वाले को मतलबी कहे क्यूंकि यहाँ तो हर इंसान हर छोटी बड़ी परेशानी में उस परमपिता को याद करने लग जाता है …!
बाकी कल ,खतरा अभी टला नहीं है ,दो गई की दूरी और मास्क ? है जरूरी ….सावधान रहिये -सतर्क रहिये -निस्वार्थ नेक कर्म कीजिये -अपने इष्ट -सतगुरु को अपने आप को समर्पित कर दीजिये ….!
?सुप्रभात ?
आपका दिन शुभ हो
विकास शर्मा'”शिवाया”
?जयपुर -राजस्थान ?