मतदाता जागरूकता गीत – वोटर नहीं है कम, वोटर में है दम
वोटर नहीं है कम, वोटर में है दम
प्यारे मतदाता मिलजुल कर, प्रजातंत्र साकार करो।
लोकतंत्र के पुण्य यज्ञ का, आमंत्रण स्वीकार करो।।
वोटर नहीं है कम, वोटर में है दम
जागो प्यारे मतदाताओ, अपने मत का दान करो।
सबसे बड़े इस प्रजातंत्र का, तुम दिल से अरमान करो।।
अपनी कीमती वोटों के बल, भारत का निर्माण करो।
वोटों की ताकत के दम पे, हर सपना साकार करो।
लोकतंत्र के पुण्य यज्ञ का, आमंत्रण स्वीकार करो।।
वोटर नहीं है कम, वोटर में है दम
आओ भैया आओ बहिना, सौ प्रतिशत मतदान करें।
भारत निर्वाचन आयोग का, हम दिल से सम्मान करें।।
पाँच बरस तक करे सुशासन, व्यक्ति की पहचान करें।
कुटिल कुचालों से बचकर, तुम सत्ता का श्रंगार करो।
लोकतंत्र के गुण यज्ञ का, आमंत्रण स्वीकार करो।।
वोटर नहीं है कम, वोटर में है दम
तुम शासक हो शासन तुमसे, वोटों की ताकत पहचानो।
प्रजातंत्र के शिल्पकार हो, तुम अपनी कीमत जानो।।
निर्वाचन आयोग संग है, नहीं किसी का डर मानो।
‘कल्प-प्रफुल्ल’ के भाव की भाषा, श्रीमन अँगीकार करो।
लोकतंत्र के पुण्य यज्ञ का, आमंत्रण स्वीकार करो।।
वोटर नहीं है कम, वोटर में है दम
✍? अरविंद राजपूत ‘कल्प’ (अध्यापक)