मकर संक्रांति पर्व
मकर राशि में सूर्य हो, तब आए यह पर्व ।
खुशियाँ मिलती पर्व से, सब करते फिर गर्व।।1
सबसे पहले कीजिए, उठकर जल्दी स्नान।
पर्व मकर संक्रांति का, फिर दे दो कुछ दान।।2
लड्डू खाकर कीजिए,फिर दिन की शुरुआत।
मित्रों से मिलकर करो, मीठी मीठी बात।।3
छत पर जाकर लीजिए,अपने हाथ पतंग।
खूब उड़ाओ दिवस भर, लेकर खुशियाँ संग।।4
गुल्ली डंडा अब नहीं, लोग खेलते यार।
मोबाइल हर हाथ में, करें उसी से प्यार।।5
मिलकर मेला देखने, चल देते सब मित्र।
मन को भाते बहुत है, देख वहाँ के चित्र।।6
यहाँ वहाँ सब बैठकर, खेल रहें है ताश।
इसको माने सब जुआँ, खेले जन बदमाश।।7