Sahityapedia
Login Create Account
Home
Search
Dashboard
Notifications
Settings
21 Apr 2024 · 4 min read

मंत्र की ताकत

एक व्यापारी बड़ा धार्मिक था। व्यापारी धन संपदा से संपन्न भी था। एक बार उसने अपने घर पर पूजा रखी और पूरे शहर को न्यौता दिया।

पूजा पाठ के लिए अयोध्या से एक विद्वान शास्त्री जी को बुलाया गया और खान पान की व्यवस्था के लिए शुद्ध घी के भोजन की व्यवस्था की गई।

शुद्ध देसी घी के व्यंजन बनाने के लिये एक महिला जो पास के गांव में रहती थी उसको पूरी जिम्मेदारी सुपुर्द कर दी गई।

शास्त्री जी कथा आरंभ करते हैं , गायत्री मंत्र का जाप करते हैं और उसकी महिमा बताते हैं। उसके बाद हवन पाठ इत्यादि होता है।

पूजा में भाग लेने के लिये हजारों की संख्या में लोग आने लगे। और पूजा के बाद सभी लोगों को शुद्ध घी का भोजन कराया जाता था। ये सिलसिला रोज़ चलता था।

भोज्य प्रसाद बनाने वाली महिला बड़ी कुशल थी। वो अपना काम करके बीच – बीच में कथा भी सुन लिया करती थी।

रोज की तरह आज भी शास्त्री जी ने गायत्री मंत्र का जाप किया और उसकी महिमा का बखान करते हुए बोले कि..

इस महामंत्र को यदि पूरे मन से एकाग्रचित होकर किया जाये तो यह मंत्र आपको भव सागर से पार भी ले जा सकता है ! इस मंत्र के प्रभाव से इंसान जन्म मरण के झंझटों से मुक्त हो सकता है।

कार्यक्रम करते – करते कथा का अंतिम दिन आ गया। वह महिला उस दिन समय से पहले आ गई और शास्त्री जी के पास पहुंची। महिला ने शास्त्री जी को प्रणाम किया और बोली कि शास्त्री जी आपसे एक निवेदन है ।”

शास्त्री जी उसे पहचानते थे। उन्होंने उसे चौके में खाना बनाते हुये देखा था। वो बोले कहो क्या कहना चाहती हो ।”

वो थोड़ा सकुचाते हुये बोली – शास्त्री जी मैं एक गरीब महिला हूँ और पड़ोस के गांव में रहती हूँ। मेरी इच्छा है कि आज का भोजन आप मेरी झोपड़ी में करें ।”

व्यापारी भी वहीं था। वो थोड़ा क्रोधित हुआ, बोलने को हुआ लेकिन तभी शास्त्री जी ने बीच में उन्हें रोकते हुये उसका निमंत्रण स्वीकार कर लिया और बोले आप तो अन्नपूर्णा हैं। आपने इतने दिनों तक हम सभी को स्वादिष्ट भोजन करवाया। मैं आपका आमंत्रण स्वीकार करता हूं। मैं आपके साथ कथा के बाद चलूंगा।”

वो महिला प्रसन्न हो गई और काम में व्यस्त हो गई।

कथा खत्म हुई और वो शास्त्री जी के समक्ष पहुंच गई। वायदे के अनुसार शास्त्री जी उस महिला के साथ चल पड़े। जब शास्त्री जी गांव की सीमा पर पहुंचे तो देखा कि सामने नदी है।

शास्त्री जी ठिठककर रुक गये। बारिश का मौसम होने के कारण नदी उफान पर थी। कहीं कोई नाव भी नहीं दिख रही थी ।

शास्त्री जी को रुकता देख महिला ने अपने वस्त्रों को ठीक से अपने शरीर पर लपेट लिया। इससे पहले कि शास्त्री जी कुछ समझ पाते , उसने शास्त्री जी का हाथ थामकर नदी में छलांग लगा दी।

और जोर जोर से ऊँ भूर्भुवः स्वः , ऊँ भूर्भुवः स्वः बोलने लगी और एक हाथ से तैरते हुये कुछ ही क्षणों में उफनती नदी की तेज़ धारा को पार कर दूसरे किनारे पहुंच गई।

शास्त्री जी पूरे भीग गये और क्रोध में बोले – मूर्ख औरत ये क्या पागलपन था। अगर डूब जाते तो…।”

महिला बड़े आत्मविश्वास से बोली कि शास्त्री जी डूब कैसे जाते । आपका बताया मंत्र जो साथ था ।

महिला ने शास्त्री जी को बताया कि मैं तो पिछले दस दिनों से इसी तरह नदी पार करके आती और जाती हूँ ।

शास्त्री जी बोले क्या मतलब ?”

महिला बोली कि आपने ही तो कहा था कि इस मंत्र से भव सागर पार किया जा सकता है ।

लेकिन इसके कठिन शब्द मुझसे याद नहीं हुये। बस मुझे ऊँ भूर्भुवः स्वः याद रह गया। तो मैंने सोचा “भव सागर” तो निश्चय ही बहुत विशाल होगा जिसे इस मंत्र से पार किया जा सकता है , तो क्या इस आधे मंत्र से छोटी सी नदी पार नहीं होगी ?

और मैंने पूरी एकाग्रता से इसका जाप करते हुये नदी सही सलामत पार कर ली। बस फिर क्या था।

मैंने रोज के 20 रूपये इसी तरह बचाये और बचाये गये पैसों से आपके लिए अपने घर में आज की रसोई तैयार की ।”

शास्त्री जी का क्रोध व झुंझलाहट अब तक समाप्त हो चुकी थी। शास्त्री जी उसकी बात सुनकर किंकर्तव्यविमूढ़ थे। उनकी आँखों में आंसू आ गये और वे बोले… ।

माँ मैंने अनगिनत बार इस मंत्र का जाप किया और इसकी महिमा बतलाई। पर तेरे विश्वास के आगे सब बेसबब रहा ।”

“इस मंत्र का जाप जितनी श्रद्धा से तूने किया उसके आगे मैं नतमस्तक हूँ। तू धन्य है ! इतना कहकर उन्होंने उस महिला के चरण स्पर्श किये।

उस महिला को कुछ समझ में नहीं आ रहा था। वो खड़ी की खड़ी रह गई। शास्त्री भाव विभोर से आगे बढ़ गये और बोले मां “भोजन नहीं कराओगी , बहुत भूख लगी है ।”

Language: Hindi
2 Likes · 104 Views
📢 Stay Updated with Sahityapedia!
Join our official announcements group on WhatsApp to receive all the major updates from Sahityapedia directly on your phone.
You may also like:
जब कभी प्यार  की वकालत होगी
जब कभी प्यार की वकालत होगी
सुखविंद्र सिंह मनसीरत
पुरखों की याद🙏🙏
पुरखों की याद🙏🙏
तारकेश्‍वर प्रसाद तरुण
*थर्मस (बाल कविता)*
*थर्मस (बाल कविता)*
Ravi Prakash
पुरखों का घर - दीपक नीलपदम्
पुरखों का घर - दीपक नीलपदम्
दीपक नील पदम् { Deepak Kumar Srivastava "Neel Padam" }
3501.🌷 *पूर्णिका* 🌷
3501.🌷 *पूर्णिका* 🌷
Dr.Khedu Bharti
स
*प्रणय*
नेता हुए श्रीराम
नेता हुए श्रीराम
सोलंकी प्रशांत (An Explorer Of Life)
बदलते लोग भी टीचर से कम नहीं हैं,हर मुलाकात में कुछ नया सिखा
बदलते लोग भी टीचर से कम नहीं हैं,हर मुलाकात में कुछ नया सिखा
पूर्वार्थ
हम में सिर्फ यही कमी है,
हम में सिर्फ यही कमी है,
अरशद रसूल बदायूंनी
लापता सिर्फ़ लेडीज नहीं, हम मर्द भी रहे हैं। हम भी खो गए हैं
लापता सिर्फ़ लेडीज नहीं, हम मर्द भी रहे हैं। हम भी खो गए हैं
Rituraj shivem verma
नवरात्रा तीसरा ★ तृतीय अंक ★* 3* दो स्तुतियां
नवरात्रा तीसरा ★ तृतीय अंक ★* 3* दो स्तुतियां
मधुसूदन गौतम
जिन्दगी से शिकायत न रही
जिन्दगी से शिकायत न रही
Anamika Singh
" सुप्रभात "
Yogendra Chaturwedi
फलानी ने फलाने को फलां के साथ देखा है।
फलानी ने फलाने को फलां के साथ देखा है।
Manoj Mahato
अनकहा दर्द (कविता)
अनकहा दर्द (कविता)
Monika Yadav (Rachina)
ग़ज़ल सगीर
ग़ज़ल सगीर
डॉ सगीर अहमद सिद्दीकी Dr SAGHEER AHMAD
यदि कोई आपके मैसेज को सीन करके उसका प्रत्युत्तर न दे तो आपको
यदि कोई आपके मैसेज को सीन करके उसका प्रत्युत्तर न दे तो आपको
Rj Anand Prajapati
आत्म अवलोकन कविता
आत्म अवलोकन कविता
कार्तिक नितिन शर्मा
जिंदगी की राहों में, खुशियों की बारात हो,
जिंदगी की राहों में, खुशियों की बारात हो,
डॉ. शशांक शर्मा "रईस"
कैसी लगी है होड़
कैसी लगी है होड़
Sûrëkhâ
ज़िंदादिली
ज़िंदादिली
Dr.S.P. Gautam
हे राम तुम्हारे आने से बन रही अयोध्या राजधानी।
हे राम तुम्हारे आने से बन रही अयोध्या राजधानी।
Prabhu Nath Chaturvedi "कश्यप"
रिश्ता चाहे जो भी हो,
रिश्ता चाहे जो भी हो,
शेखर सिंह
" बिछुड़ना "
Dr. Kishan tandon kranti
पश्चाताप का खजाना
पश्चाताप का खजाना
अशोक कुमार ढोरिया
खालीपन – क्या करूँ ?
खालीपन – क्या करूँ ?
DR ARUN KUMAR SHASTRI
बैठा दिल जिस नाव पर,
बैठा दिल जिस नाव पर,
sushil sarna
Unrequited
Unrequited
Vedha Singh
Love Night
Love Night
Bidyadhar Mantry
इसी कारण मुझे लंबा
इसी कारण मुझे लंबा
Shivkumar Bilagrami
Loading...