भीम आयेंगे आयेंगे भीम आयेंगे
भीम आये तो फूल बरसाना।
उनके चरणों में शीश झुकाना।।
करने को मदद, बहुजनों की यहाँ, भीम आयेंगे।
भीम आयेंगे आयेंगे, भीम आयेंगे।।———(2)
भीम आये तो——————————।।
अन्याय के आगे मत झुकना।
सत्य की राह से मत मुड़ना।।
सत्य तुम्हारा जीताने, न्याय तुमको दिलाने,भीम आयेंगे।
भीम आयेंगे आयेंगे, भीम आयेंगे।।———(2)
भीम आये तो——————————।।
तुम जुल्मियों से कभी मत डरना।
पापियों के पैर कभी मत पड़ना।।
करने जुल्मियों का अंत, तुमको देने नवजीवन, भीम आयेंगे।
भीम आयेंगे आयेंगे, भीम आयेंगे।।———(2)
भीम आये तो——————————।।
नहीं छोड़ना मानवता की राह तुम।
इंसाफ और नेकी की राह तुम।।
ज्योति शिक्षा की जलाने, सबको मानवता सिखाने, भीम आयेंगे।
भीम आयेंगे आयेंगे, भीम आयेंगे।।———(2)
भीम आये तो——————————।।
पिछड़ों- दलितों के मसीहा भीम है।
नारी जाति के उद्धारक भीम है।।
सबको दिलाने सम्मान, बचाने को संविधान, भीम आयेंगे।
भीम आयेंगे आयेंगे, भीम आयेंगे।।———(2)
भीम आये तो——————————।।
शिक्षक एवं साहित्यकार
गुरुदीन वर्मा उर्फ़ जी.आज़ाद
तहसील एवं जिला- बारां(राजस्थान)