भाषा की सहूलियत
भाषा शब्दों का खेल है..कई बार हम कठिन शब्दों का इस्तेमाल करते है अपने आप को प्रभावी दिखाने के लिए जिसके कारण हमारी बात सामने वाले तक पहुँचती तो है लेकिन उस मतलब के साथ नहीं..कई बार हम शब्दों के पर्यायवाची शब्द इस्तेमाल कर शब्दों के जाल में फस जाते है….इसलिए शब्दों को सहूलियत के साथ इस्तेमाल करने पर ही हम अपनी बात को सामने वाले को सहज एवं सरल तरीके में पहुंचा सकते है।
✍️शिवम