भारत । सलमान खान फ़िल्म
ईद पर आज सलमान सर की मूवी भारत देखी फिल्म को देखकर बहुत कुछ सीखने को मिला जैसे कि
1)वह काम करो जिसमें आपको इज्जत मिले
2) गलत काम किया हो और अगर उसका अपको पछतावा हो तो दुनिया कुछ भी बोले हमें सच बोलना चाहिए और अपनी भूल एक्सेप्ट करके दोबारा वह गलती नहीं करना चाहिए
3)किसी से वादा करो तो आखरी दम तक निभाओ
4) अपने दोस्त की आखरी दम तक मदद करो
5)वचन निभाने के लिए अगर प्रेम को भी त्यागना पड़े तो पीछे मत हटो
6)किसी का इंतजार करो तो आखरी दम तक इंतजार करो और किसी चीज को छोड़ना हो तो उसी वक्त छोड़ दो
7) प्रेम को रिश्तो की जरूरत नहीं होती रिश्तो को प्रेम की जरूरत है
8)कुछ भी करने से पहले खुद के और देश के बारे में सोचो क्या यह सही है
9) बड़ी से बड़ी जंग जेसी भी लड़ाई हो प्रेम से और बातचीत से हल की जा सकती है
10)यदि आपने अन्दर विश्वास है तो आप मौत को भी चकमा देकर वापस आ सकते हैं
11) किसी को स्वीकार करने के लिए समाज को नहीं बल्कि खुद को देखो ।
देखो कि आपमें वे जिम्मेदारी उठाने की ताकत है या नहीं
12)लीडर ढूंढो नहीं लीडर बन बनो
13)कोई भी चीज हो कहीं ना कहीं काम देती है जैसे कि फिल्म में बॉलीवुड के गानों को बताया गया
14) प्रेम यदि सच्चा हो तो वह इंतजार भी करेगा चाहे पूरी उम्र गुजर जाए
15)किसी को कुछ बोलने में रंग बोली जाति धर्म यह कोई बड़ा मुद्दा नहीं है हर चीज को दिल की भाषा की जरूरत होती समझने के लिए