भारत में गरीबी का यह आलम है कि एक गरीब आदमी अपना सही ढंग से
भारत में गरीबी का यह आलम है कि एक गरीब आदमी अपना सही ढंग से पेट ही नहीं भर पा रहा है,तो वह बिजली बिल कहां से भरेगा ।
जो बिजली गुल मीटर चालू जैसी स्थिति है।
सरकार को पहले निर्धनता को पूर्ण रूप से भारत से खत्म करने का प्रयास करना चाहिए बिना इसके दूर किए भारत कभी भी विकसित राह पर नहीं चल सकता है।
RJ Anand Prajapati