*भारत माँ की जय हो (गीत)*
भारत माँ की जय हो (गीत)
——————————————————
हारें शत्रु हमारे सारे ,भारत माँ की जय हो
(1)
टेढ़ी नजरों से जो देखे ,भस्म शत्रु वह कर दें
इतनी ताकत बढ़े हिंद की ,शस्त्र शत्रु को डर दें
युद्ध- क्षेत्र में ताकतवर ,भारत का कभी न क्षय हो
(2)
रहे फहरता मधुर शान से ,सदा तिरंगा प्यारा
तीन रंग के सम्मुख ,नतमस्तक हो यह जग सारा
सभी दिशाओं से सीमा ,भारत की सदा अभय हो
(3)
हम अपनी संस्कृति-भाषा की अमर ध्वजा फहराएँ
जिओ और जीने दो का नारा हर और लगाएँ
वसुधा एक कुटुंब हमारा जग-भर में परिचय हो
हारें शत्रु हमारे सारे ,भारत माँ की जय हो
———————————————————–
रचयिता : रवि प्रकाश ,बाजार सर्राफा
रामपुर (उत्तर प्रदेश)
मोबाइल 99976 15451