भव्या अभाव्या भाव्या भवानी
भव्या अभव्या भाव्या भवानी
भवमोचिनी हो तुम्हीं भाविनी ,
चितिः चिता और चित्तरूपा
सर्वास्त्रधारिणी सत् – स्वरूपा ।
काली कराली कौमारी कुमारी
क्रिया क्रूरा कात्यायनी कैशोरी ,
बुद्धिदा बहुला ब्राह्मी बहुलप्रेमा
अनेकशस्त्रहस्ता अमेयविक्रमा ।
युवती यतिः प्रौढ़ा अप्रौढ़ा
आद्या अनन्ता अनेकवर्णा ,
सती साध्वी सत्या सावित्री
मनः मातंगी मधुकैटभहन्त्री ।
सर्वविद्या सुता सर्वदानवघातिनी
महाबला तुम अनेकास्त्रधारिणी ,
पाटलावती पटांबरपरिधाना
सर्वशास्त्रमयी सर्ववाहनवाहना ।
तुम्हीं कालरात्रि तपस्विनी नारायणी
रूप अनेक हैं तुम्हारे जगतारिणी ,
ध्यान तुम्हारा हम करें कल्याणी
सदा पार लगाना हे दुखहारिणी ।
डॉ. रीता सिंह
असिस्टेंट प्रोफेसर
राजनीति विज्ञान विभाग
एन के बी एम जी पी जी काॅलेज,
चन्दौसी (सम्भल)
शारदीय नवरात्र के पावन पर्व पर आप सभी को हार्दिक शुभकामनाएं ।
सुख – समृद्धि , धन-धान्य, सौभाग्य एवं आरोग्य प्रदान करने वाली नौ देवियों का आशीर्वाद आप व आपके परिवार पर बना रहे ,यही प्रार्थना है ।💐💐💐
🙏🙏