Sahityapedia
Sign in
Home
Search
Dashboard
Notifications
Settings
14 May 2024 · 4 min read

भविष्य के सपने (लघुकथा)

एक दिन हिन्दी की एक शिक्षिका दशवीं कक्षा में हिन्दी पढ़ा रही थी। आने वाले कुछ महीनों बाद वार्षिक परीक्षा होने वाली थी। पाठ समाप्त करने के पश्चात् शिक्षिका ने बच्चों से पूछा कि आप सब बड़े होकर क्या बनना चाहते हैं? एक बच्चे ने कहा, बड़ा होकर मैं डॉक्टर बनना चाहता हूँ। दूसरे ने कहा मैं बड़ा होकर इंजीनियर बनना चाहता हूँ, किसी ने कहा कि मैं फौज में जाना चाहता हूँ तो किसी ने कहा कि मैं वैज्ञानिक बनना चाहता हूँ। एक बच्चे ने जो उत्तर दिया उसे सुनकर शिक्षिका के दिल को बहुत ठेस लगा और मन ही मन वह बहुत चिंतित हो गई। उस बच्चे ने कहा मैम! मैं तो बचपन से ही सोचता था कि बड़ा होकर आई.ए.एस ऑफिसर के लिए तैयारी करूँगा और अपनी देश की सेवा करूँगा लेकिन कुछ कारणों से अब मेरा मन नहीं करता है। शिक्षिका पूछी क्यों? क्या हुआ? बताओ क्या मैं तुम्हारी कुछ मदद कर सकती हूँ? बच्चे ने कहा नहीं मैडम! तभी उस बच्चे का एक दोस्त विनोद ने कहा मैं जानता हूँ मैम लेकिन विवेक ने मुझे मना किया है कि तुम किसी को मत बताना इसलिए मैं नहीं बता सकता। शिक्षिका बोली कोई बात नहीं विवेक! तुम मुझे कल बता सकते हो। दूसरे दिन मैडम कक्षा में आई। वे अपने पाठ को समाप्त करने के पश्चात् बोली। बच्चों! आप सब शांत हो जाइए आज हम विवेक से ही सुनेंगे कि उसने किस कारण से आई.ए.एस ऑफिसर बनकर देश सेवा करने के इरादे को बदल दिया है। हाँ! विवेक तो आप बताओ ऐसी क्या बात हो गई जिसके कारण आपने अपने इरादे बदल दिए। विवेक बोला मैडम एक दिन मैं दूरदर्शन पर समाचार देख रहा था। मैंने देखा की उत्तर प्रदेश की मुख्यमंत्री मायावती किसी गाँव के दौरे पर जा रही थी। हेलिकोप्टर से उतरने के बाद वो जिस रास्ते से जा रही थी वह रास्ता कच्चा था। उस रास्ते पर चलते-चलते मायावती जी के जूते पर मिट्टी लग गया। उसी समय तुरंत उनके साथ चल रहे एक वरिष्ठ अधिकारी ने अपनी जेब से रुमाल निकालकर उनके जूते पोछने लगा। यह देखकर मुझे बहुत बुरा लगा। मैडम मैं यहाँ पर ये नहीं कह सकता हूँ कि मायावती जी ने उस अधिकारी से क्या कहा और यह भी नहीं कह सकता हूँ कि मायावती के साथ चल रहे उस वरिष्ठ अधिकारी ने ऐसा क्यों किया लेकिन एक वरिष्ठ अधिकारी का इस तरह जूते पोंछना नागरिक सम्मान और मर्यादा का उलंघन है। उस अधिकारी की क्या विवशता थी ये मैं नहीं समझ सकता हूँ लेकिन यह उस स्तर के सभी अधिकारियों का अपमान था। विवेक ने कहा कि मेरे सोच से ऊँचे पद पर बैठे हुए लोगों को ऐसा कोई कार्य नहीं करना चाहिए जिससे किसी भी नागरिक का सिर झुक जाये। मुख्य मंत्री या प्रधानमंत्री का सम्मान करना सभी नागरिकों, कर्मचारियों और अधिकारियों का कर्तव्य है लेकिन सभी मनुष्य का आत्मसम्मान उससे भी कहीं ऊँचा है। मुझे यहाँ कबीर जी की एक दोहा याद आ रही है-
कबीरा जब हम पैदा हुए’ जग हँसे, हम रोये।
ऐसी करनी कर चलो, हम हँसे जग रोये।।

आप ही बताइए, मैडम ऐसे वरिष्ठ अधिकारी के लिए कौन रोयेगा? इनके पद चिन्हों पर कौन चलेगा? इन लोगों से हमें क्या सीखने को मिलता है? मुझे तो दुःख होता है। दूसरी बात मैडम जी मुझे यह नहीं मालूम है कि मायावती जी कितनी पढ़ी हैं। मैं जब भी उनको कभी भाषण देते हुए देखता हूँ तो वे एक-एक शब्द लिखित भाषण देख कर बोलती हैं बिना देखे वो दो शब्द भी नहीं बोल सकती हैं। मिडिया के सामने भी वो अपना पेपर निकाल लेती हैं और पढ़ना शरू कर देती हैं। हमारे देश में बहुत से ऐसे मंत्री हैं जिन्हें देखकर लगता है कि हम भी बड़े होकर ऐसा बनेंगे या इनकी तरह कुछ काम करेंगे जैसे हमारे देश के पहले राष्ट्रपति राजेन्द्र प्रसाद थे, दूसरा एक और व्यक्ति का नाम लेना चाहूंगा वे थे अब्दुल कलाम आजाद और भी कुछ नेतागण हैं जिन्हें देखकर लगता है कि अगर हमें भी कभी मौका मिला तो हम भी अपने देश और देशवासियों के लिए कुछ ऐसा करेंगे जिससे हमारे देशवासी हमेशा खुशहाल रहें।

उस बच्चे ने इस घटना को जब मुझे बताया तब मेरा मन भी बहुत व्यथित हुआ था। उस घटना को मैंने भी दूरदर्शन के समाचार चैनलों पर देखी थी लेकिन तब मैंने भी यह नहीं सोंचा था कि इसका प्रभाव भावी पीढ़ी पर इस तरह से पड़ेगा कि उनके भविष्य के सपने ही टूट जायेंगे और उन्हें अपने भविष्य के निर्णय को बदलना पड़ेगा। सार्वजनिक जीवन में कई लोग समाज के विभिन्न वर्ग के लोगों के लिए एक रोल मॉडल होते हैं मेरा उनलोगों से यह निवेदन होगा कि वे लोग इस तरह का कोई कार्य न करें जिससे विवेक जैसे भोले-भाले बच्चों के जीवन पर नकारात्मक प्रभाव पड़े। यहाँ हम एक विवेक की बात नहीं कर रहे हैं ऐसे कई विवेक हो सकते हैं जिन्होंने इस घटना को देख कर भविष्य के विषय में अपना निर्णय बदल दिया होगा।

Language: Hindi
97 Views

You may also like these posts

"दोस्ती-दुश्मनी"
Dr. Kishan tandon kranti
कहमुकरी
कहमुकरी
डाॅ. बिपिन पाण्डेय
सत्ता की हवस वाले राजनीतिक दलों को हराकर मुद्दों पर समाज को जिताना होगा
सत्ता की हवस वाले राजनीतिक दलों को हराकर मुद्दों पर समाज को जिताना होगा
ऐ./सी.राकेश देवडे़ बिरसावादी
*You Reap What You Sow*
*You Reap What You Sow*
Veneeta Narula
सत्य और धर्म
सत्य और धर्म
Ritu Asooja
जश्न आजादी का ....!!!
जश्न आजादी का ....!!!
Kanchan Khanna
कुंडलिया छंद
कुंडलिया छंद
sushil sarna
वो पत्थर याद आते हैं
वो पत्थर याद आते हैं
प्रकाश कुमार "बाग़ी"
क्रोध...
क्रोध...
ओंकार मिश्र
4 खुद को काँच कहने लगा ...
4 खुद को काँच कहने लगा ...
Kshma Urmila
ऊटपटाँग
ऊटपटाँग
भवानी सिंह धानका 'भूधर'
नज़रें
नज़रें
अभिषेक पाण्डेय 'अभि ’
लखनऊ शहर
लखनऊ शहर
डॉ प्रवीण कुमार श्रीवास्तव, प्रेम
ಕಡಲ ತುಂಟ ಕೂಸು
ಕಡಲ ತುಂಟ ಕೂಸು
Venkatesh A S
मत मन को कर तू उदास
मत मन को कर तू उदास
gurudeenverma198
#लघुकथा
#लघुकथा
*प्रणय*
फिर एक आम सी बात पर होगा झगड़ा,
फिर एक आम सी बात पर होगा झगड़ा,
Kalamkash
धनुष वर्ण पिरामिड
धनुष वर्ण पिरामिड
Rambali Mishra
निराशा क्यों?
निराशा क्यों?
Sanjay ' शून्य'
You have limitations.And that's okay.
You have limitations.And that's okay.
पूर्वार्थ
रिश्ते
रिश्ते
सिद्धार्थ गोरखपुरी
ईश्वर से साक्षात्कार कराता है संगीत
ईश्वर से साक्षात्कार कराता है संगीत
अनिल कुमार गुप्ता 'अंजुम'
From Dust To Diamond.
From Dust To Diamond.
Manisha Manjari
तख्तापलट
तख्तापलट
Shekhar Chandra Mitra
विश्व कप
विश्व कप
Pratibha Pandey
थी हरारत बस बदन को ,.....
थी हरारत बस बदन को ,.....
sushil yadav
डॉ अरुण कुमार शास्त्री - एक अबोध बालक - अरुण अतृप्त
डॉ अरुण कुमार शास्त्री - एक अबोध बालक - अरुण अतृप्त
DR ARUN KUMAR SHASTRI
*दिल के सारे राज खोलूँ*
*दिल के सारे राज खोलूँ*
सुखविंद्र सिंह मनसीरत
ग़ज़ल _ थी पुरानी सी जो मटकी ,वो न फूटी होती ,
ग़ज़ल _ थी पुरानी सी जो मटकी ,वो न फूटी होती ,
Neelofar Khan
24/235. *छत्तीसगढ़ी पूर्णिका*
24/235. *छत्तीसगढ़ी पूर्णिका*
Dr.Khedu Bharti
Loading...