बड़े हम सिर्फ जन्म से नहीं होते
आप सिर्फ जन्म से बड़े होने पर जीवन भर बड़े नहीं रह सकते।
बड़ा बन कर रहने के लिए आपको जीवन भर कड़ी मेहनत करनी पड़ती है।
अपने छोटो को समय के साथ साथ उनकी गलतियों को माफ़ करना पड़ता है।
छोटो की जिद को पूरा करना होता है और उनका विश्वास जीतना पड़ता है।
हमेशा बड़ा बनकर नहीं एक दोस्त की तरह भी उनके साथ रहना पड़ता है।