बड़ा हुआ तो क्या हुआ
व्यक्ति पद-प्रतिष्ठा,धन-शिक्षा,उम्र व अनुभव में बड़ा होता है। बड़े व्यक्ति को लगता है कि उससे छोटे व्यक्ति को ही उसकी जरूरत पड़ेगी पर उलट बड़े व्यक्ति को छोटे व्यक्ति की हमेशा जरुरत पड़ती है।
अगर आप बड़े हैं तो अपने बड़प्पन का मान व स्नेह बनाए रखें।प्रकृति का यह नियम है जो आज छोटा वह एक न एक दिन बड़ा होगा।जो आज आपका है तो कल उसका।
यदि आप धन,प्रतिष्ठा और अनुभव पर दुरुपयोग कर रहे हैं,दूसरों के काम नहीं आ रहे हैं तो आपका बड़प्पन बेकार है,,,ईश्वर ने आपको साधन-संपन्न बनाया है तो उसका उपयोग कीजिये….सिर्फ उपभोग नहीं।
©®राधा गुप्ता