ब्रांड. . . .
ब्रांड …
बिखरे बाल
हाथ में झोला
कई जगह से
पैबंद लगा
कुर्ते का चोला
न जाने ऊपर वाले को
क्या सूझा कि
पत्नी के अखाड़े में
पति को पेल दिया
अच्छे भले
बिन ब्याहे नैन
नैन शाला में पड़ते थे
केश सौंदर्य में
अजब सा अल्हड़पन था
भ्रमर से
कलियों पे मंडराते थे
ख्वाब भी हसीन होते थे
लेकिन कब तक
बिना पट्टे की
आवारा घूमते
घरवालों के तानों से परेशान
हमने पसंद कर ली
ब्रांडेड नार
पत्नी
और ब्रांडेड नार ने
टांग दिया हमारे गले में
पति ब्रांड का टैग
कुछ वर्ष तो
स्वप्न लोक से बीते
फिर
धीरे धीरे
सपने बेलन और चकले के संघर्ष में
बिखरते गए
दो ब्रांडों के मिलन के प्रतिफल
नन्हें ब्रांडों ने
एकांत छीन लिया
पत्नी अम्मा हो गयी
पति बापू हो गए
टूटे बटनों से
हमारे विवाहित वर्षों की
गिनती होने लगी
पति ब्रांड के टैग ने
नैन शालाओं के द्वार बंद कर दिए
यूनिवर्सिटी जब साथ होती है
पति शालाओं से नजर चुराता है
बाहर से मुस्कुराता है
भीतर से खुद को समझाता है
शालीनता बनाये रख
वरना भरे बाज़ार में
ब्रांड कंडम हों जाएगा
शालाओं के चक्कर में
यूनिवर्सिटी से भी जाएगा
जीते जी
पत्नी के हाथों
पति ब्रांड
सती हो जाएगा
©सुशील सरना / 23-2-24