ब्रह्मांड अस्तित्व
अस्तित्व रखने वाले सूक्ष्म, अतिसूक्ष्म जीव,
जड़ और चेतन के मध्य खड़े हुए वायरस,,
बड़े से बड़े और नजदीक तारा, सूरज
गति दूरी और समय के हिसाब से स्थिर पिंड
जिसका अपना प्रकाश मौजूद है,
उर्जा तापमान के आधार पर सतत रासायनिक
क्रियाओं में समायोजन और विघटन,,
नियंत्रित क्रियाओं का करिश्मा.
रहस्य से पर्दा हटाने के लिए,
प्रकाश और उसकी किरणें,
अध्ययन को पुख्ता करने,
प्रिज्म prism कांच से निर्मित एक उपकरण.
सप्तरंगी प्रकाश में समावेश,
मान्यताएं जानने में अवरोध उत्पन्न करती है,
सात घोड़े सूर्य देव.
धरती पर अवतरित,
ग्रहों के पास अपना प्रकाश नहीं है,
उपग्रह या कहे चंद्रमा सब सूरज के प्रकाश से प्रकाशीय-मान.
ठोस द्रव्य,, प्रकाश की ऊर्जा,, से द्रव्य में द्रव्यीभूत होते ही है,
शिलाएँ भी निर्यास छोड़ती हैं,
जिंहे सूर्यतापी शिलाजीत कहते,
चंद्रमा के प्रकाश से उत्पन्न,
चंद्रतापी शिलाजीत कहते है,
ठोस से द्रव्य और प्रकाश से वायुमंडल
वायु, गैस, द्रव
मान्यताएं उपयोग से रोकती है,
व्यर्थ की स्थापना,
उपभोग में भी व्यवधान उत्पन्न करती है.