बेरोजगार लड़के
बेरोजगार लड़के
बेरोजगार लड़के, कौन तुझसे शादी करेगा,
तुझे तो कोई स्वीकार नहीं करेगा,तुझे तो कोई सम्मान नहीं देगा।
क्योंकि समाज में यह प्रचलन है,कि लड़के को नौकरी होनी चाहिए,
तभी वह शादी के योग्य है,तभी वह समाज में सम्मान पा सकता है।
बेरोजगार लड़के,तुझे तो संघर्ष करना पड़ेगा,
तुझे तो नौकरी की तलाश में भटकना पड़ेगा,
तुझे तो अपने जीवन को सफल बनाना पड़ेगा।
क्योंकि यदि तू बेरोजगार रहेगा,
तो तुझे कोई भी नहीं पूछेगा,तुझे समाज, रिश्ते, इंसान सब नकार देंगे।
बेरोजगार लड़के,तू हिम्मत मत हारो,
तू संघर्ष करो,तू सफल बनो,
और दिखा दो कि तू भी किसी से कम नहीं।