बेटी शिक्षित है तो भविष्य है
डा ० अरुण कुमार शास्त्री – एक अबोध बालक – अरुण अतृप्त
बेटी शिक्षित है तो भविष्य है
वीणा की माँ बहुत बीमार थी | पिता पहले से ही बिस्तर पर थे , एक एक्सीडेंट के चलते अपाहिज | वो अकेली संतान थी , माँ ने उसको येन केन प्रकारेन , १० वी पास करा दी थी | आजकल वो पड़ोस की आंटी से सिलाई कढाई सीख रही थी , लेकिन उसका मन अपनी बचपन के खेल मुक्केबाज़ी में अटका रहता था | एक दिन जैसे ही वो सिलाई कढ़ाई वाली आंटी के घर से वापिस अपने घर आई उसने नयाल सर की बाइक अपने घर के आंगन में देखी | अंदर आई तो वो ही थे / उसके पिता के पास बैठे उनके हाल चाल ले रहे थे |
उसकी तो साँस ही रुक गई , जब थोडा सम्भली तो अंदर आ के उनके पैर छुए | इतने में उसके पिता ने उसको अपने पास बिठा के बोला बेटी तेरे गुरु जी तुझे लेने आये हैं , बोल क्या कहना है , हम दोनों को कोई आपत्ति नही |
उसको तो मानो विश्वास ही नही हुआ | उसने पिता के चरणों में सर रख दिया उसके आंसू पिता के चरण धोने लगे |
माहौल एक दम से बहुत भावुक हो गया , उसकी माँ कैसे न कैसे चल के आई उसको उठा के अपने सीने से लगा के बोली बेटी , मैं जानती थी , नयाल सर को मैंने ही बुलाया है तू अपने मकसद को अंजाम दे |
उसको तो जैसे भगवान् मिल गए | बस उस दिन से उसकी परीक्षा शुरू || प्रैक्टिस , सिलाई कढाई जिम घर के काम काज , ११ कक्षा की पढाई , साथ साथ स्पोर्ट्स कोटे की स्पेशल वजीफा दिन भर की घर की जरुरत सब पूरी होने लगी |
नयाल सर उसके लिए घर का खाना लाते थे, उनकी बच्ची भी उसके साथ ही की थी, दोनों एक क्लास में पढ़ते थे | फिर एक दिन एक प्रांतीय बॉक्सिंग का नोटिस आया उसने अपने कोच के कहने से उसमे एंट्री भर दी उसका सिलेक्शन भी हो गया ५ दिन बाद इवेंट था गोहाटी में |
उसके ६ घंटे डेली प्रैक्टिस में जाते थे| और और स्टेट लेवल के उस इवेंट में वीणा को गोल्ड मिला | उसका पहला अंतरप्रांतीय गोल्ड साथ ही डबल स्कोलरशिप केन्द्रीय इंडस्ट्रियल सिक्यूरिटी फोर्स में सह अधीक्षक की भरती के लिए निमंत्रण |
ये सब ऐसे हुआ जैसे साक्षात प्रभु ने उसके अच्छे दिनों का ऐलान कर दिया हो | एक बेटी होने के साथ उसको अपने माँ पापा को सम्भालने का भाग्य भी मिला | उसने ११ वी की परीक्षा प्रथम श्रेणी से पास की
जिस किसी भी बॉक्सिंग इवेंट में वो गई गोल्ड लेकर आई | उसकी अलमारी का एक खाना उसके मेडल्स व् प्रमाण पत्रों से भर गया था
१२ वि के मध्य में आते आते उसके सभी टेस्ट क्वालीफाई किये फिजीकल उसका फर्स्ट १० रैंक आया | और वो सी आई एस एफ में सब इन्स्पेक्टर के पद के लिए सेलेक्ट हो गई |
इन दो सालों में उसके जीवन में उसकी प्रभु की कृपा न्याल सर की कठोर प्रेक्टिस माँ पापा का भरोसा , ये सब भारत की कन्याओं को कहाँ नसीब होता है लेकिन उसको हुआ और उसने उनका पूरा सम्मान भी रखा
आज उसके माँ बाप , अपनी बेटी की बलाएं लेते नही थकते , उन्हें वो दिन खूब याद है , उनके खानदान के सभी उनसे मूह मोड़ गए थे कि, कहाँ लड़की जात को बॉक्सिंग में डाल रही है , हांध से निकल जायेगी , आज वही दबी जुबान से अपनी बेटियों को उसका उदहारण दे दे थकते नही |
उसने पढाई के साथ् साथ् नोकरी करी व अपने मन के एवेंट मुक्केबाजी में भी निपुणता हासिल की व हमेशा गोल्ड मेडल प्राप्त किया आज वो सर उठा के जीती है ||
बेटी शिक्षित है तभी तो भविष्य है ये पंक्तियाँ उसके लिए वरदान साबित हुइ है |