बुद्ध धम्म हमारा।
ऊंँच-नीच का न भाव जहांँ पर
विज्ञान का तर्क आधार जहाँ पर,
करुणा मैत्री भाईचारा की बहती धारा,
वह धम्म है प्यारा बुद्ध धम्म हमारा।
मानव मानव का भेद न करता,
जीवों पर दया भाव है रखता,
शांति अहिंसा का मार्ग है सिखाता,
वह धम्म है प्यारा बुद्ध धम्म हमारा।
अंधविश्वास न ढोंग कर्म कांड का,
स्वर्ग नर्क का न भय जहांँ पर,
पंचशील का जो राह है बताता,
वह धम्म है प्यारा बुद्ध धम्म हमारा।
रचनाकार –
बुद्ध प्रकाश,
मौदहा हमीरपुर।