बुद्ध के बदले युद्ध
हमने तुमको बुद्ध दिया
तुमने हमको युद्ध दिया
उसी हवा में घोला ज़हर
जिसने तुमको शुद्ध किया…
(१)
ताक़त का नशा चढ़ गया
तुम्हारे सिर पर कुछ ऐसे
दो गज ज़मीन के लिए
अपने आपको गिद्ध किया…
(२)
हिंदी-चीनी भाई-भाई
के नारे का क्या हुआ
दोस्ती और भाईचारे की
राह को अवरूद्ध किया…
(३)
बुद्ध या लाओत्से के नहीं
चंगेज खान के वारिस हो
पीठ में छुरा भोंक कर
तुमने आज ये सिद्ध किया…
#गीतकार
शेखर चंद्र मित्रा
#फनकार #नौजवान #बुद्धिजीवी #दोस्ती
#democracy #students #Buddha
#bollywood #कवि #shayar #मैत्री
#भारत #चीन #सीमा #विवाद #करूणा
#dhamma #पंचशील #अहिंसा #शांति
#Lyricist #poet #China #war #प्रेम