बुद्धिजीवियों से
सवाल करना सीखो
ज़वाब देना सीखो
पढ़ने-लिखने वालों
हिसाब लेना सीखो…
(१)
देश के जज़्बात को
सामाज के हालात को
एक पुरज़ोर तरीके से
आवाज़ देना सीखो…
(२)
वक़्त के महकूमों को
मजलूमों-महरूमों को
काट कर उनकी ज़ंजीरें
परवाज़ देना सीखो…
(३)
भगतसिंह के सपनों और
आम्बेडकर के आदर्शों को
एक मज़बूत और टिकाऊ
बुनियाद देना सीखो…
(४)
कोशिशों में नाकाम होकर
दुनिया में बदनाम होकर
खुदकुशी करने के बजाय
इंकलाब करना सीखो…
Shekhar Chandra Mitra
#FreedomOfSpeech
#बुद्धिजीवीवर्ग