बीमारी
बीमारी (लघुकथा)
सिर दर्द व बुखार के बावजूद रोशन आज फिर काम पर आ गया। मिस्त्री व दूसरा मजदूर साथी कहने लगे, छुट्टी करके इलाज नहीं करवाया जाता। बीमार होने के बावजूद आज फिर काम पर आ गया।
रोशन बोला,”सिर दर्द व बुखार से ग्रस्त तो मैं अकेला ही हूँ। सबसे बड़ी बीमारी तो भूख है। जिसकी चपेट में पूरा परिवार ही है।”
वह इतना कह कर, तसला उठा कर काम पर लग गया।
-विनोद सिल्ला