बिहार
जग जननी की जन्म भूमि
जहां गौतम बुद्ध को ज्ञान मिला
कलकल गंग की धार जहां
खेतों में अमृत डाल दिया ।
जो गुरु गोविंद की क्रीड़ा स्थल
जिस धरती ने महावीर दिया ।
धरती है वह धन्य
जो जग को शून्य सरीखे मान दिया।
गर्व हमें उस धरती पर
जो भारत को सम्मान दिया
देश के पहले राष्ट्रपति का
जन्म हमारा राज्य दिया ।
नमन करूं उस मिट्टी को
जो लोकतंत्र को जन्म दिया
सर्वे विदित प्रकांड नीतिज्ञ
इस धरती ने चाणक्य दिया
इस धरती ने साहित्यीक नभ में
दिनकर जैसा सूर्य दिया।
रामवृक्ष , रेणु की कथा ने
भारत को स्वाभिमान दिया ।
गर्व हमें राष्ट्रीय चिह्न पर
वह भी मेरा राज्य दिया
मिथिला की वैभव तो देखो
विद्यापति का गान दिया ।
जय बिहार
समीर कुमार ‘कन्हैया’