*बिटिया रानी पढ़ने जाती {बाल कविता}*
बिटिया रानी पढ़ने जाती {बाल कविता} ■■■■■■■■■■■■■■■■■■■
बिटिया रानी पढ़ने जाती
जाते-जाते खूब छकाती
विद्यालय है दूर , इसलिए
बस से जाती ,बस से आती
थोड़े आँसू और नानुकर
थोड़े नखरे रोज दिखाती
आज नहीं मैं कल जाऊँगी
मम्मी-पापा को समझाती
गोदी में लेकर ही अक्सर
मम्मी भागी दौड़ लगाती
पूरे घर में सुबह-दोपहर
हवा बवंडर आँधी छाती
————————————————–
रचयिता : रवि प्रकाश ,बाजार सर्राफा
रामपुर (उत्तर प्रदेश)
मोबाइल 999761 5451