बिजली।
आज हमारा पूरा जीवन , बिजली पर निर्भर हो चुका है।आज हम परजीवी बन चुके हैं। दिनों-दिन बिजली का खर्चा बढ रहा है। और उत्पादन क्षमता कम होती जा रही है। इसलिए हमें अभी से सावधानी बरतना होगी। हमें बिजली की बचत करना होगी। अनावश्यक बिजली नहीं जलाना चाहिए। क्योंकि आने वाला समय बहुत ख़तरनाक हो सकता है। पानी और कोयला से ही बिजली बनती है। और हमारे देश में दिनों-दिन दोनों की कमी आ रही है। बिजली की फिजूल खर्ची रोकना होगा। शादी और धार्मिक समारोह में बिजली अनावशयक तौर से जलाई जाती है।इस पर अंकुश लगना चाहिए। किसी दिन अगर पावर ग्रिड फेल हो गया तो आप पानी भी नही पी सकते हैं। इसलिए बिजली को महत्त्व दें ।यह हमारे जीवन का हिस्सा बन चुकी हैं।