बिखरे मोती
१, बेचारा देश ,
नेताओं का सताया ,
कैसा दुर्भाग्य।
२ , आम आदमी ,
महंगाई का मारा ,
हाय ! बेचारा।
३, मेरा जीवन ,
बेरंग सा लिफाफा ,
अरे विधाता!
४, बेटी है रत्न ,
संभालकर रखो ,
कीमती बड़ी
५, कुर्सी चाहिए ,
चाहिए गर धन
तो बनो नेता।
६ धरा का है यह ,
सीना यानि गौरव ,
यह सभी पहाड़।
७ , टूटते दिल ,
मिटती आशाएं ,
इस युग में।
८, हे राम , सुन !
पतित पावनी ये ,
प्रदूषित है।
९ मेरा ईमान ,
यह मेरा जीवन ,
है मेरा देश।