बाल मेंहदी लगा लेप चेहरे लगा ।
बाल मेंहदी लगा लेप चेहरे लगा ।
बात इतनी सी चेहरे में नूर आ गया।।
खुद से खुद को सज़ा है पता तक नहीं।
थोड़ी चर्चा हुई तो गुरूर आ गया।।
ख़ुद को मालिक बनाने की कोशिश लगे।
जाने कैसे मुकम्मल सुरूर आ गया ।।
जिसको चाहें जुदा या खुदा वह करें।
उनको लगता कहें कि हुजूर आ गया।।
कुछ ने मालिक कहा तो फितूर आ गया।।
मुझे लगता प्रखर कि कसूर आ गया।।