बारह महीनों में अगस्त माह का अपना विशेष महत्व है- आनंदश्री
बारह महीनों में अगस्त माह का अपना विशेष महत्व है- आनंदश्री
– जीवन के हर रंग को रंगता है अगस्त महीना
अगस्त यह महीना हम भारतीयों के लिए विशेष और अति विशेष महत्व रखता है। यह महीना संघर्ष और आजादी का जो है। यह महीना कहता है कि संघर्ष करो आजादी मिलेगी। यह महीना विश्वास का है। पहिली तारीख ही ऊंचे लक्ष्य रखने का बताती है । यह दिन पर्वतीय पर्वतारोहण दिवस के रूप में मनाया जाता है।
आपकी स्थिति कैसे भी हो। लक्ष्य बनाकर थोड़ा थोड़ा प्रयास करते रहे। आप शिखर पर पंहुच जाओगे।
अगस्त महीना दोस्ती का भी महीना है। सारे गिले शिकवे भुलाकर अगस्त माह का पहला रविवार फ्रेंडशिप दिवस का दिन है। कोरोना के समय आभासीय त्योहार को मनाना है। खून रिश्ते हम चुन नही सकते लेकिन दोस्त तो हम चुन सकते है ना। अपबे दोस्त को सावधानी से चुने- चार दोस्त जैसे होते है पांचवे आप उनमें से एक बन जाते हो।
जापान के हिरोशिमा- नागासाकी के हमले का दिवस 6 अगस्त
यह दिवस है सब कुछ तहसनहस हो जाता है तो उसमें से भी एक संभावना अंकुरित होती है। यह दिवस बताता है कि जब कुछ समाप्त हो जाता है तो भी उसमे से उम्मीद का जन्म होता है और वह उम्मीद चमत्कार करती है।
महात्मा गांधी और खादी को अलग नही किया जा सकता है । फिर 7 अगस्त को कैसे भूले। सात अगस्त राष्ट्रीय हैंडलूम डे के रूप में मनाया जाता है।
भारत छोड़ो आंदोलन – 8 अगस्त। यह स्लोगन आजादी के जंग का एक महामंत्र बना । ” भारत छोड़ो। अब हमे कोरोना से कहना होगा। कोरोना भारत छोड़ो, बहुत हो गया।
12 अगस्त के कृष्ण जन्माष्टमी मनाया जाएगा। जिन्होंने भगवद के माध्यम से पूरी दुनिया को जीवन जीने का सिद्धांत दिया। हँसना खेलना नाचना यह सिखाया। विपरीत परिस्थितियों में जन्म लेने के बावजूद सफल और अध्यात्म जीवन का संदेश दिया।
13 अगस्त यह लेफ्ट हैंडेड दिवस के रूप में मनाया जाता है। यह दिन पहली बार 1976 में लेफ्टहैंडर्स इंटरनेशनल, इंक. के संस्थापक डीन आर कैंपबेल द्वारा मनाया गया था।
फिर आता है महान दिवस- 15 अगस्त, आजादी का दिन। आजादी क्या है। वह केवल वही बता सकते है जिन्होंने इसे पाने के लिए संघर्ष किया। गुलामी मानसिकता से बाहर निकल कर सचमुच में आजादी मनाने का। 15 अगस्त उन वीरो को याद करते है। और आजादी का जश्न मनाते है।
आजादी की साथ अंतराष्ट्रीय फ़ोटो ग्राफी दिवस 19 अगस्त को मनाया जाता है। कला को देखने का नज़रिया बदल देती है फोटोग्राफी।
20 अगस्त को देश के सबसे युवा प्रधानमंत्री स्वर्गीय राजीव गांधी के बर्थ एनिवर्सरी में ” सद्भावना दिवस ” मनाया जाता है।
सीनियर सिटीजन के रिस्पेक्ट में 21 अगस्त मो मनाना मत भूलिएगा। यह वह है जो ज्ञान के समृद्ध, अनुभव से भरे है।
भाई बहन के प्रेम बंधन को बांधता रेशम की डोर वाला त्योहार 22 अगस्त को मनाया जाएगा। रेशम के एक डोर से हाय टेक राखी बाजारों में उपलब्ध है
26 अगस्त को अंतरराष्ट्रीय स्वान ( DOG ) दिवस है। प्राणियों से भी इंसान बहुत कुछ सिखता है। ईमानदारी, प्रखर मित्रता, समझदारी। ” Adopt not Shop ” इस स्लोगन के साथ श्वान दिवस को 2004 से मनाया जाता है।
देश हर साल 29 अगस्त को राष्ट्रीय खेल दिवस मनाता है। यह दिन हॉकी के जादूगर मेजर ध्यानचंद के जन्मदिन के रूप में मनाया जाता है। इस दिन देश के राष्ट्रपति, राजीव गांधी खेल रत्न, अर्जुन और द्रोणाचार्य पुरस्कार जैसे अवार्ड नामित लोगों को देते हैं।
अगस्त महीना आजादी, देश भक्ति, दोस्ती, भाई बहन के अटूट प्रेम, सीनियर सिटीजन, कृष्ण जन्माष्टमी, नारल पूर्णिमा, सद्भावना का , प्राणियों पर प्रेम, खेल जगत में नाम का त्योहार है। शायद ही कोई ऐसा महीना है जो इतने रंग एक साथ लाता है। आप सभी को सभी दिवस की शुभकानाएं एवं सकारात्मक प्रभाव से जीने का एक भी दिन मत खोना।
प्रो डॉ दिनेश गुप्ता – आनंदश्री
आध्यात्मिक व्याख्याता एव माइन्डसेट गुरु
मुम्बई