“बायोमैट्रिक उपस्थिति”
“जारी हुआ सरकारीं फ़रमान ,
सरकारी महकमों के टूटे अरमान l
अरमान लेट आने के ,
जल्दी घर जाने के l
अब आना होगा समय पर ,
बायोमैट्रिक देना होगा गेट पर l
जो थोड़ा भी लेट अगर हुए ,
ऑफ़िस देर से अगर पहुँचे l
आधे दिन का अवकाश होगा ,
अब ना कोई ख़ास होगा l
लेटलतीफ़ी अब नहीं चलेगी ,
कुशासन की पूँगी बजेगी l
फ़रमान अब सख्ती से अनुपालित होंगे ,
क्या तनख़्वाह कटेगी, तभी अनुशासित होंगे ?
अनुशासन भी ज़रूरी है ,
कर्तव्य पालन भी ज़रूरी है l
ज़रूरी है मर्यादा बनाए रखना,
कार्यालय का माहौल सजाये रखना l
पर अब जल्दी जाना भूल जाओ ,
समय पर आना सीख जाओ l
वरना डंडा अब चलेगा ,
हरेक का ताज़ा चालान कटेगा l
सीटिंग अब अपनी बढ़ा लो,
फ़रमान को आत्मसात् मान लो l
बस एक ही उम्मीद की….
अब सब अनुशासित होंगे ,
बिना तनख़्वाह कटे फ़रमान अनुपालित होंगे l
नीरज़ कुमार सोनी
“जय श्री महाकाल”