बाबा भोले भंडारी भजन रचनाकार अरविंद भारद्वाज
बाबा भोले भंडारी
बाबा भोले भंडारी, तेरी एक झलक के प्यासे हम
जीवन जो दिया तूने, तेरी करें रोज वंदना हम
बाबा तेरे दर जो आए, बेड़ा उसका है पार
मन हैं चंचल चित्त है अनाड़ी, श्रद्धा मन में अपार
भोले तू कर कृपा, तेरी भक्ति ना कभी हो कम
जीवन जो दिया तूने, तेरी करें रोज वंदना हम
सिर पर गंगा और चंद्रमा, र्सप की माला पड़ी
भाँग- धतूरा नंदी सवारी, भक्तों की भीड़ खड़ी
खुशहाली का वर दे दे, ओ बाबा भक्त तेरे हैं हम
जीवन जो दिया तूने , तेरी करें रोज वंदना हम
देव और दानव तुमको पूजे, समझो पीड़ा मेरी
जोत जलाकर बेल चढ़ाकर, पूजा करता तेरी
अरविंद लिखता भजन ये तेरा,आँखें करके नम
जीवन जो दिया तूने, तेरी करें रोज वंदना हम
© अरविंद भारद्वाज