बाद के लिए कुछ भी मत छोड़ो
बाद के लिए कुछ भी मत छोड़ो
बाद के लिए कुछ भी मत छोड़ो, बाद में लोग बड़े हो जाते हैं। बाद में शब्द अनकहे रह जाते हैं, बाद में आपकी रुचि खत्म हो जाती है।
बाद में अवसर हाथ से निकल जाते हैं, बाद में दिन रात में बदल जाता है। बाद में आपको कुछ न कर पाने का पछतावा होता है, बाद में जिंदगी बीत जाती है।
और आपके पास मौका था, उस पल को जीने का, कुछ करने का। पर आपने सोचा ‘बाद में कर लेंगे’, और वो ‘बाद में’ कभी नहीं आता।
इसलिए, हर पल को जियो, हर अवसर को थाम लो। क्योंकि जिंदगी इंतजार नहीं करती, और ‘बाद में’ कभी आता नहीं