बाँस और घास में बहुत अंतर होता है जबकि प्रकृति दोनों को एक स
बाँस और घास में बहुत अंतर होता है जबकि प्रकृति दोनों को एक समान ही देखरेख करता है लेकिन की मेहनत अलग अलग होती है एक जल्दीबाजी में अपनेआप को सबके सामने अपना मेहनत दिखाता है तो एक काफी समय यानी लंबे अंतराल के बाद अपना मेहनत का रंग दिखाता है । और यही कारण है कि घास जल्दी से बड़ा होकर जंगल बन जाता है और छोटा ही रह जाता है । छोटा रहने के कारण वो पशुओं के चारागाह के लिए काट दिया जाता है और बाँस कुछ सालों बाद सभी को दिखाई पड़ता है और वो लंबा होकर करीब तीस चालीस फुट का हो जाता है जो घास के मुकाबले कहीं बहुत अधिक होता है इसलिये उसे जरूरत पड़ने पर ही काटा जाता है । और यहाँ तक यह भी मान्यता है कि जो बाँस खुद उगाता वो कभी भी उसे अपने से नहीं काटता ।
कवि – मनमोहन कृष्ण
तारीख – 11/09/2023
समय – 09 : 36 ( सुबह )