बहाव संग ठहराव
जीवन में आगे बढने के लिए
बहाव संग ठहराव भी जरुरी है
देने की चाह से कर्म प्रारम्भ करिये
मिलने की प्रक्रिया स्वतः सिद्ध होती जायेगी
डर के आगे जीत है
चुनौतियां आपके दरवाजे पर आकर
निरंतर दस्तक देगीं
आपको धमकायेगीं
आपके हौसलों को इसकदर कमजोर कर
देगीं कि आप टूट कर बिखर जाओ …
पर आप टूटना नहीं ..
उम्मीद की एक किरण
अपने संग रखना …
अपने हौसलों के पंखो को
उड़ान के लिए तैयार रखना
और कभी भी मौका देखकर
उङ जाना दूर आसमान की उंचाईयों में
और रच देना इतिहास …