#बधाई-
बधाई
■ इस वर्ष का वाणी गौरव सम्मान “बेचैन” को
● समूचा अंचल हुआ गौरवान्वित
[प्रणय प्रभात]
ओज के शीर्षस्थ कवि डॉ. हरिओम पंवार जी द्वारा संस्थापित “वाणी फाउंडेशन” द्वारा इस वर्ष का प्रतिष्ठित “वाणी गौरव सम्मान” काव्य-मंचों के कुशल संचालक व सशक्त व्यंग्य-शिल्पी तेज नारायण शर्मा “बेचैन” को प्रदान किया जाएगा। इस सम्मान में मान-पत्र के साथ उन्हें अंगवस्त्र, श्रीफल व एक लाख रुपए की राशि प्रदान की जाएगी। इस घोषणा के बाद जहां उनके समकालीन साहित्यकारों व समर्थकों में हर्ष व्याप्त है। वहीं ग्वालियर-चम्बल अंचल भी स्वयं को गौरवान्वित महसूस कर रहा है।
उल्लेखनीय है कि साढ़े तीन दशक से सतत साहित्य-साधना में संलग्न श्री बेचैन का नाम किसी परिचय का मोहताज नहीं है। सैकड़ों मंचों पर काव्यपाठ कर व्यंग्य विधा को देश-विदेश में प्रतिष्ठा दिलाने वाले व्यंग्यकार श्री बेचैन मूलतः मुरैना ज़िले की जौरा तहसील के निवासी हो कर अब गालव-नगरी ग्वालियर के रहवासी हैं। उनकी मंचीय यात्राओं के श्रीगणेश में मुक्तिबोध-नगरी श्योपुर की भी अहम भूमिका रही है। ऐसे में उनकी इस उपलब्धि पर श्योपुर से ग्वालियर तक हर्ष-लहर का संचार स्वाभाविक है। श्री बेचैन को समूचे अंचल के सृजन-धर्मियों व काव्य-रसिकों की ओर से बधाई व शुभकामनाएं दी जा रही हैं।
श्री बेचैन के साथ सृजन व काव्य-यात्रा आरंभ करने वाले रचनाकार व साथी के रूप में तेज भाई की इस विशिष्ट उपलब्धि पर मैं प्रणय प्रभात वैयक्तिक व पारिवारिक रूप से भी आह्लादित हूँ। मेरा मानना है कि यह सम्मान अंचल के सृजन वैभव, विविधता व वैशिष्ट्य का सम्मान है।
💐💐💐💐💐💐💐💐💐
©® सम्पादक
-न्यूज़&व्यूज़-
श्योपुर (मप्र)