बदली ने बदल दिए साथी यार पुराने
****बदली ने बदल दिए साथी यार पुराने****
************************************
इस बदली ने बदल दिए रे साथी यार पुराने।
एक बटन से ही बदल दिए सारयां के ठिकाणे।
सुख – दुख की मिल बैठ कर बतलाया कर दे,
एक दूसरे कै काम भी हम सब रै आया कर दे,
एक फूँक में रै फैंक दिए सारे शिक्षा के परवाने।
इस बदली ने बदल दिए रै साथी यार पुराने।
बैठ साथ में साथी सारे स्कूलां में आया करदे,
रंग – बिरंगे खोल के टिफन खाना खाया करदे,
बदल दी दुनिया म्हारी बदल दिए सारे पैमाने।
इस बदली ने बदल दिए रै साथी यार पुराने।
करके मेहनत काया बदली सजाये बाग बगीचे,
सरकारी स्कूलां के नाम आण दिए न कदे नीचे,
एक बात थी एक साथ था एक जैसे थे मस्तानें।
इस बदली ने बदल दिए रै साथी यार पुराने।
खेल-खेल में जी लाके बालकां नै पढ़ाया करदे,
कोई भी कदे संकट आ जै मिलके हराया करदे,
दिन-रात याद आया करेंगे बीत गए जो जमाने।
इस बदली ने बदल दिए रै साथी यार पुराने।
मनसीरत ट्रांसफर ड्राइव सरकार कड़े ते ल्याई,
कई स्कूलां में बिन मास्टर के बिगड़ गई पढ़ाई,
कौन सुनेगा पुकार स्कूलां की खाली सैं निशाने।
इस बदली ने बदल दिए रै साथी यार पुराने।
इस बदली ने बदल दिए रै साथी यार पुराने।
एक बटन से ही बदल दिए सारयां के ठिकाणे।
************************************
सुखविंदर सिंह मनसीरत
खेड़ी राओ वाली (कैथल)