बड़ी मजबूरी है दिल की,
बड़ी मजबूरी है दिल की,
पहले आदत लग जाने की,
फिर उन्हीं राहों पर चलकर,
दूरी बनाए रखने की बात करने की।
जिससे दिल लगाकर बैठे थे,
अब वही बातों में परहेज करने लगे,
पहले करीबियों की चाहत थी,
अब वो दूरी से बेताब रहने लगे।
बड़ी मजबूरी है, ये दिल का हाल,
आदत में जकड़े, फिर दूरी का सवाल।
कभी पास थे, अब न जाने क्यों हो जुदा मुझसे,
यादें भी तेरी, मेरे सब है ख्वाब भी है तुझसे।