बच्चों को गुण ग्राही बनना।
हम अपने बच्चों को गुण ग्राही कैसे बनाये?जो भी कला आपने सीखी है वह कला भी अपने बच्चों को सिखाना चाहिए। और अपने बच्चों को जिज्ञासु बनाये, उनकी किसी भी वस्तु , पदार्थ को देखने के बाद उसे जानने की इच्छा रखना-जिज्ञासा कहलाता है। अगर आप अपने बच्चों को सदगुणी बनना चाहते हैं, तो सबसे पहले माता-पिता को सदगुणी बनना पड़ेगा।हर परिवार में अपने बच्चों को,एक अच्छी आदत सिखाना चाहिए। जैसे –प्रतिदिन आप किसी भी धार्मिक पुस्तकों का अध्ययन कर रहे हो, तो बच्चों के साथ मिलकर करें। जिससे कि बच्चों की एक अच्छी आदत पड़ जाये।जब बच्चों की एक अच्छी आदत ही उन्हें सफलता तक पहुंचा सकती है।आज। हमारी एक मानसिकता बन गई है।कि हमारा बच्चा डाक्टर या इंजीनियर बने। जबकि यह सब बाद की स्थिति है। पहले हम उसे अच्छा और सच्चा इंसान तो बना दे? फिर जो उसे बनना है,वह अपने आप बनता चला जायेगा। यही एक रहस्य है।