बच्चे आज कल depression तनाव anxiety के शिकार मेहनत competiti
बच्चे आज कल depression तनाव anxiety के शिकार मेहनत competition या सक्सेस failure से नही आ रहे वो आ रहे है स्वस्थ और मजबूत भावात्मक बुद्धि के ना होने से मां बाप बच्चो को जीतने हारने की बाते बता देते है पर उनको जीतने हारने के सफर में आने वाले हालातो को संभालने के लिए लगने वाले भावात्मक बुद्धि को कैसे विकसित करे और कैसे उपयोग करे वो नही बता पाते है। भावात्मक बुद्धि की विकसित समृद्धता विचार और व्यवहार में होना जरूरी है शायद मां बाप को पहले खुद में विकसित करना चाहिए भावात्मक बुद्धि ताकि वो बच्चो को भावात्मक बुद्धि को कैसे व्यवहार में विकसित करे वो समझा सीखा सके। बच्चे इंसान है भावात्मक बुद्धि पर चैलेंज रोबोट नही है जो आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस पर चले।