बंदर भैया
बंदर भैया बड़े सयाने,
आ जाते हो हमें सताने,
पलटन अपनी साथ में लाते,
घर में घुस खाना चट कर जाते,
डंडा लेकर तुम्हें भगाती,
फिर भी तुम मुझे डराते,
पलटन तेरी उधम करती,
इधर-उधर लटक कर्तव्य दिखाते,
मौका पाते कपड़े ले जाते,
दीन-दुःखी का क्रोध बढ़ाते,
बंदर भैया यहांँ से जल्दी जाओ,
अच्छे बच्चों को अब न सताओ ।
# बुद्ध प्रकाश; मौदहा ।