कल चमन, गुलजार होगा….. बंजर धरती, महक उठेगी, खिजाँ को भी, एतबार होगा । आज चटखी है, इक कली, कल चमन, गुलजार होगा ।